एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हेल्थ कर सकते हैं मामले की जांच

 


एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हेल्थ कर सकते हैं मामले की जांच


रोहतक। पीजीआईएमएस के प्रशासनिक अधिकारियों ने महम विधायक बलराज कुंडू की ओर से अमृत फार्मेसी स्टोर पर बाहर की तुलना में बिक रहे महंगे इम्प्लांट की शिकायत सरकार के पास भेज दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कर सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि अमृत फार्मेसी स्टोर पीजीआईएमएस के नियंत्रण में नहीं है। राज्य सरकार इसके बारे में केंद्र सरकार को लिखेगी तभी कोई निष्कर्ष निकल पाएगा।


 

अमृत फार्मेसी विवाद पर पीजीआईएमएस की ओर से डॉ. एसएस लोहचब के नेतृत्व में जांच होगी। इसमें डॉ. एमजी वशिष्ठ और डॉ. राजेश रोहिल्ला पूरे मामले की जांच करेंगे। सूत्रों के अनुसार वीरवार को संस्थान में हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी सरकार के पास भेज दी गई है। इसमें वार्ड में हुए हंगामे और मरीजों की निजता भंग होने के मामले की बात भी कही गई है। वहीं बताया जा रहा है कि संस्थान ने कुछ लोगों की ड्यूटी लगा दी है कि वह अमृत फार्मेसी स्टोर पर नजर रखें। इसमें कहा गया है कि अमृत फार्मेसी का मरीजों से कैसा व्यवहार है और वह सामान के साथ बिल देते हैं या नहीं आदि बातों पर नजर रखी जा रही है। इस संबंध में पीजीआईएमएस के डीएमएस डॉ. संदीप ने बताया कि एक जांच संस्थान के सीनियर डॉक्टर करेंगे तथा अमृत फार्मेसी पर मिलने वाले सामान की कीमत को लेकर उठाए गए सवालों के लिए हरियाणा सरकार को पत्र लिख दिया गया है। इस मामले में अब सीनियर अधिकारियों की ओर से ही अगली कार्रवाई होगी।