पॉलिथीन लेकर जाएं, कैफे पर 7 प्रतिशत छूट पाएं
शहर को स्वच्छ और पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए मर्चेंट नेवी के दो दोस्तों ने नई पहल की है। अपने निजी कैफे के आगे डस्टबिन रखा है, तय किया है कि जो व्यक्ति इसमें ई-प्लास्टिक या पॉलिथीन डालेगा, उसे कैफे की तरफ से सामान खरीदने पर 7 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बुधवार को नगर निगम मेयर मनमोहन गोयल और निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा अपनी टीम के साथ कैफे पर पहुंचे और स्वच्छता अभियान में जोड़ा।
आयुक्त ने बताया कि रोहतक निवासी रवि बुधवार घुड़सवारी में नेशनल स्तर के खिलाड़ी रहे हैं, जो अपने दोस्त कपिल के साथ मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। दोनों दोस्तों ने मिलकर शहर में तीन माह पहले कैफे खोला था। रवि बुधवार राई स्पोर्ट्स स्कूल में पढ़े हैं, इसी में निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा भी पढ़े हैं। गोदारा ने रवि बुधवार से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की बात की। इसके लिए तरीका निकाला गया। इसके तहत कैफे के बाहर दो डस्टबिन रखने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि कोई भी व्यक्ति घर से ई प्लास्टिक या सड़क पर पड़ा पॉलिथीन लाकर डस्टबिन में डालेगा, उसे कैफे की तरफ से सात प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। फैसले को देखते हुए निगम की तरफ से कैफे पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि निगम शहर हर उस व्यापारी को सम्मानित करेगा, जो इस तरह शहर को पॉलिथीन मुक्त करने में सहयोग करेगा। इस मौके पर 800 सफाई कर्मियों को मास्क भी वितरित भी किए गए।